Happy new year 2020 poem ।
HAPPY NEW YEAR 2020 BEST POST FOR POEM IN HINDI LANGUAGES,
"HAPPY NEW YEAR"
#happynewyear2020,
एक नया साल कि इब्तिदा हो गई,
लेकिन पुराने साल कि इबादत नही गई,
अच्छा रहा वो साल लेकिन फिर से नये इरादे लिखने कि आदत नही गई।
पिछले बरस के अधुरे सपनो को बचपन के टूटे दातों कि तरह तकिये के निचे रख लेंगे,
जनवरी कि ठण्डी धुंध को नये सिरे से चख लेंगे।
पर हमारे शहर में ठण्डी धुंध के झोके आते नही,
जैसे इस शहर के मंटो के ठण्डे गोश्त के किस्से जाते नहीं।
धुंधले इतने हे किरदार अपने कि बेदाग आइने के सामने आँखे मलते है।
हर साल रोशन रहता है शहर यहाँ
क्युकि यहां चिरागो से ज्यादा दिल जलते हैं।
Share post every close friend,
"HAPPY NEW YEAR"
#happynewyear2020,
एक नया साल कि इब्तिदा हो गई,
लेकिन पुराने साल कि इबादत नही गई,
अच्छा रहा वो साल लेकिन फिर से नये इरादे लिखने कि आदत नही गई।
पिछले बरस के अधुरे सपनो को बचपन के टूटे दातों कि तरह तकिये के निचे रख लेंगे,
जनवरी कि ठण्डी धुंध को नये सिरे से चख लेंगे।
पर हमारे शहर में ठण्डी धुंध के झोके आते नही,
जैसे इस शहर के मंटो के ठण्डे गोश्त के किस्से जाते नहीं।
धुंधले इतने हे किरदार अपने कि बेदाग आइने के सामने आँखे मलते है।
हर साल रोशन रहता है शहर यहाँ
क्युकि यहां चिरागो से ज्यादा दिल जलते हैं।
Share post every close friend,
कोई टिप्पणी नहीं